पीएम मोदी और ट्रंप की साल में तीसरी बार आज होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज साल में तीसरी बार द्विपक्षीय बातचीत होगी. इससे पहले दोनों नेता ओसाका जापान में जी-20 सम्मेलन के दौरान मिले थे. इसके बाद यूएस प्रेजिडेंट और इंडियन पीएम के बीच फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान बात-चीत हुई थी. अब आज 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में दोनों नेता एक बार फिर मिलने जा रहे हैं.
आपको बता दे यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में जनरल डिबेट की शुरुआत 24 सितंबर को होगी, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी. साल 2017 में उन्होंने पहली बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा को संबोधित किया था. महासभा के संबोधन की शुरुआत ब्राजील से होगी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का संबोधन होगा. 112 राज्य प्रमुख और 30 से अधिक देशों के विदेश मंत्री जनरल डिबेट को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचेंगे.