पीएम मोदी होंगे ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से आज सम्मानित
धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप से मिलेंगे तो वही यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले, रविवार को पीएम मोदी और ट्रंप एक मंच पर हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान एक साथ नजर आए थे। यही नहीं पीएम मोदी को आज गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दे ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड किसी नेता द्वारा अपने देश या दुनिया में वैश्विक लक्ष्य के लिए प्रभावी काम करने की दिशा में प्रतिबद्धता दिखाने के लिए दिया जाता है।
यही नहीं प्रधानमंत्री आज संयुक्त राष्ट्र महासचिव की ओर से दिए गए लंच कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वह भारत-प्रशांत क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। महात्मा गांधी जयंती से संबंधित एक कार्यक्रम में भी उनके शामिल होने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 50 किलोवाट की क्षमता वाले ‘गांधी सोलर पार्क’ का भी उद्घाटन करेंगे। भारत ने इसके लिए 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद दी है और वहीँ इसके तहत यूएन मुख्यालय की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।