बीजेपी में शामिल हो सकते है महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे
शिवसेना के तमाम विरोध के बाद 23 सितंबर को राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नारायण राणे बीजेपी में शामिल होने की खबर हैं. नारायण राणे शिवसेना की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री रहे और फिर 5 साल तक राज्य मे शिवसेना की तरफ से सदन मे विपक्ष के नेता भी रहे. राणे ने जुलाई 2005 मे शिवसेना छोड़ दी थी. उस वक्त शिवसेना छोड़ने पर का मुख्य कारण राणे का वर्तमान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से टकराव बताया गया. शिवसेना छोड़ने पर राणे ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बाद के काफी भला-बुरा कहा था, जिससे दोनों के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे.
आपको बता दे शिवसेना छोड़ने से बाद नारायण राणे ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन की थी. कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में राणे राजस्व मंत्र सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. लेकिन वो हमेशा अपने काम से कम और अपने बयानों के चलते ज्यादा चर्चे मे रहे. एक बार तो हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें दिल्ली जाकर सोनिया गांधी के पास माफीनामा देना पड़ा