सुप्रीम कोर्ट में 4 नए जजों की हुई नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट में आज नए चार जजों ने शपथ ली.चीफ जस्टिस कोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां CJI रंजन गोगोई ने चारों जजों को शपथ दिलाई.शपथ ग्रहण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और कई वकील मौजूद रहे.दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी थी.
आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट में शपथ लेने से पहले ये सभी चार जज हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी रामासुब्रमनियन, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविन्द्र भट्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋषिकेश रॉय थे.हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 31 से बढ़ाकर 34 की थी.