कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर ग्रोथ में नहीं दिख रही सुविधा : Moody’s
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने शनिवार को कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से सरकार का राजकोषीय जोखिम बढ़ेगा तो वहीँ दूसरी तरफ, चक्रीय कारकों जैसे ग्रामीण खर्च में कमी, कमजोर कॉरपोरेट धारणाएं और कर्ज की सुस्त रफ्तार अल्पावधि की ग्रोथ के अनुकूल नजर नहीं आ रही हैं। तो वहीँ आपको बता दे की शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को 30 फीसद से घटा कर 22 फीसद करने की घोषणा की थी।
मूडीज ने कहा, ‘एक तरफ जहां कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद भारत जहां एशिया के कई देशों की बराबरी के नजदीक पहुंच गया है तो वहिं कारोबारी माहौल और प्रतिस्पर्धात्मकता का समर्थन करता है वहीं, कई सारे चक्रीय कारक जिनमें कमजोर कॉरपोरेट धारणा, ग्रामीण खर्च में कमी और कर्ज के कम उठाव के कारण अल्पावधि में ग्रोथ के लिए परिस्थितियां अनुकून नहीं नजर आती हैं।’ वहीँ मूड़ीस का यह भी कहना है कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कंपनियों के लिए क्रेडिट पॉजिटिव है क्योंकि इससे वह कर-पश्चात आय अधिक अर्जित करने में सक्षम होंगे।
आपको बता दे टैक्स की दर कम होने का सबसे अधिक फायदा कमोडिटी और आईटी सर्विसेज कंपनियों को होगा।