महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में हो सकते हैं गेमचेंजर
लोकसभा चुनाव खत्म होने के चार महीने बाद एक बार फिर देश में चुनावी मौसम आ गया है. शनिवार दोपहर को चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को भुनाने में पार्टी की कोशिश होगी.
आपको बता दे लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले ये देश में पहले चुनाव में हैं. ऐसे में इन चुनाव के नतीजों को केंद्र सरकार के सौ दिनों से जोड़ा जा सकता है, साथ ही इस बात पर भी फैसला हो सकता है कि जो मूड जनता का केंद्र की सरकार के लिए था, क्या वही राज्य सरकार के लिए भी है. इन चार महीनों में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो गई, तीन तलाक के खिलाफ बिल ने कानूनी रूप ले लिया है, साथ ही ऐसे कई मामले हैं, जिनका राष्ट्रीय राजनीति पर फर्क पड़ा है.