OPPO ने लॉन्च किया A9 2020 ,जाने इसके फीचर्स

आज-कल हर एक स्मार्टफोन ब्रांड कैमरा तकनीक के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगे हैं और इस कारण मोबाइल कैमरा को लेकर लगातार नए इनोवेशन किए जा रहे हैं. ऐसे में OPPO अपनी कैमरा टेक्नोलॉजी पर लगातार नए-नए इनोवेशन्स कर रहा है. अपने मोबाइल फोन के ज़रिए कई नए इनोवेशन जैसे कि 10Xहाइब्रिड ज़ूम, 20X डिजिटल ज़ूम, राइज़िंग कैमरा और नवीनतम शार्क-फ़िन कैमरा लाकर कंपनी हर सेगमेंट के ग्राहक के दिल में जगह बना रही है. लेटेस्ट OPPO A9 2020 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए भी एक शानदार कैमरा पेश किया है.

आपको बता दे OPPO A9 2020 में क्वाड कैमरा सेटअप 48MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP पेश किया गया है. 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 119 डिग्री एंगल के ज़रिए बेहतरीन लैंडस्केप पिक्चर्स लेने में मदद करता है. डिवाइस का 2MP का पोर्टेट लेंस और 2MP का मोनो लेंस 7 पोर्ट्रेट फिल्टर्स के साथ मिलकर स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीनों के एक्सपीरिएंस को और बेहतरीन बनाते हैं.

साथ ही यह फोन 5000mAh क्षमता वाली दमदार लंबी चलने वाली बैटरी के साथ आता है और यह फ़ोन OPPO A9 2020 8 जीबी RAM- 128 जीबी ROM और 4 जीबी RAM-128 जीबी ROM वाले दो वेरिएंट्स में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *