आज चुनाव आयोग करेगी महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव की तारीखों का ऐलान
महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है. आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है. महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव हो सकता है, जबकि झारखंड में दिसंबर में चुनाव होने की संभावना है.
साल 2014 में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 सितंबर को हुआ था और 15 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. वहीं चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित हुए थे.
महाराष्ट्र-हरियाणा और झारखंड तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी के सामने इन राज्यों में वापसी की चुनौती है तो महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी, झारखंड में जेएमएम और हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में लौटने के लिए पूरी कोशिश करते नज़र आ रहे है.