कॉरपोरेट टैक्स घटाना ऐतिहासिक निर्णय है -पीएम मोदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तरफ से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने के फैसले की उद्योग जगत से लेकर सभी जगह चर्चा हो रही है. शेयर बाजार ने भी उनके इस फैसले को जमकर सराहा है और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. फाइनेंस मिनिस्टर की तरफ से की गई घोषणा की प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया ‘कॉपोरेट टैक्स घटाना ऐतिहासिक निर्णय है, इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा.
पीएम ने लिखा इससे दुनिया-भर से निजी निवेश आएगा और नौकरियों के ज्यादा मौके बनेंगे. उन्होंने यह भी लिखा यह 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर कदम है और हमारी सरकार बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए हर कदम उठाएंगे.
साथ ही इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कॉरपोरेट टैक्स को कम करने की मांग काफी समय से हो रही थी, जो कि अब हकीकत में बदल गई है. इससे दुनिया-भर में भारतीय कंपनियों की पहचान बनेगी और भारतीय बाजार में निवेशक आकर्षित होंगे. मोदी सरकार देश को बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.