पीएम मोदी के जन्मदिन पर असम में मंत्री ने केक काटने पर लगाई रोक

असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन को मनाने के लिए एक केक काटने से इनकार कर साथ ही मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल को भी ऐसा करने से रोका. तो वहीँ आपको बता दे केक पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर बनाई गई थी, जिसके बाद सरमा ने इसे काटना अनुचित समझा.
तिनसुकिया में गुलाब चंद्र नाट्य मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ केक लेकर आए थे पर जब सरमा चाकू लेकर केक काटने के लिए आगे बढ़े तो मोदी की तस्वीर देखकर रुक गए. उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि इस पर मोदी की तस्वीर है.
सरमा ने यह भी कहा की हमने मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक केक काटने के बारे में सोचा. लेकिन केक बनाने वाले ने उस पर प्रधानमंत्री से स्नेह के कारण उनकी तस्वीर बना दी. हम यह केक नहीं काट सकते. अगर हम ऐसा करते हैं तो इसमें बनी हमारे प्रिय नेता की तस्वीर भी कटेगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *