पुलिस ने गर्भवती समेत 3 महिलाओं को कपड़े उतारकर पीटा
असम के डारंग जिले में एक प्रेग्नेंट महिला और उसकी दो बहनों के उत्पीड़न की खबर सामने आई है. असम के डारंग जिले में बुरहा पुलिस आउटपोस्ट में एक प्रेग्नेंट महिला और उसकी दो बहनों को कपड़े उतारकर पीटा गया और उन्हें टॉर्चर किया गया. पुलिस इन युवतियों के भाई की तलाश कर रही है जो कि एक लड़की के साथ फरार हो गया है. इसी पूछताछ में पुलिस ने लड़कियों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उनके शरीर पर गहरे नीले रंग के निशान पड़ गए. गर्भवती महिला ने मीडिया को बताया कि उसके पेट में 2 महीने 22 दिन का भ्रूण था लेकिन पुलिस की मारपीट के कारण उसका गर्भपात हो गया.
आपको बता दे यह घटना 9 सितंबर की है. घटना के मुख्य आरोपी के बारे में कोई सुराग न मिलने के बाद पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार तीनों महिलाओं ने डारंग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन वहां यह केस दर्ज नहीं किया गया. महिलाओं ने बताया कि ऑफिस इंचार्ज ने उन्हें केस दर्ज कराने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.