पहला टूजी एथनाल प्लांट होगा गोरखपुर में स्‍थापित, योगी करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को धुरियापार चीनी मिल की 50 एकड़ जमीन पर एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे तो वही इसको लेकर समय-समय पर अधिकारी यहां निरीक्षण कर रहे हैं। देश में यह पहला टूजी यानि सेकेंड जनरेशन का एथनाल प्लांट बनेगा जिसके लिए 7000 करोड़ रुपये का बजट बनेगा और वही चीनी मिल के आसपास 18 गांवों से पांच हजार एकड़ जमीन लेकर औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाएगा।
इस एथनाल प्लांट से क्षेत्र सहित कई मंडल के किसानों और बेरोजगारों को फायदा होगा, क्योंकि गेहूं के डंठल का भूसा, धान की भूसी, पुआल, गन्ने की पत्ती सहित अन्य चीजें किसानों से खरीदी जाएंगी। इस प्लांट में डेढ़ वर्ष के भीतर कंप्रेस बॉयो गैस का उत्पादन कर पेट्रोल पंपों को सप्लाई दी जाएगी, जिसके लिए पशुपालकों से गोबर खरीदा जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी की जा रही है तो वही सूत्रों के अनुसार पहले ही पीडब्ल्यूडी को खजनी व धुरियापार चीनी मिल सड़क की मरम्मत का निर्देश दे चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *