MG कंपनी ने भारत में लॉन्च करा इलैक्ट्रिक कार का टीज़र
MG मोटर इंडिया ने पहले ही ऐलान करा की वह भारत में पूरी तरह इलैक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी और अब कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसका टीज़र जारी किया है. लॉन्च के बाद MG eZS ये देश की पहली कुछ SUV में एक होगी जो पूरी तरह इलैक्ट्रिक है. हैक्टर के बाद MG की भारतीय बाज़ार में eZS दूसरी कार है जिसमें ओवी-दी-एयर तकनीक दी गई है और ये SUV लीथियम-आयन बैटरी से लैस है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किमी रेन्ज देती है.
2019 के अंत तक MG मोटर देशभर में कुल 120 सर्विस आउटलेट शुरू करेगी और कंपनी का कहना है कि वो भारतीय टार्गेट ऑडियंस तक भी पहुंचेगी और उन्हें इलैक्ट्रिक वाहनों के फायदों के बारे में अबगत कराएंगे.
एजी हैक्टर की तरह eZS के साथ भी MG की आईस्मार्ट नैक्स्ट-जेन कनेक्टेड तकनीक दी जाएगी. MG ने UK में ये इलैक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 18.36 लाख रुपए से 20.07 लाख रुपए तक है. इसका मुकाबला ह्यूंदैई कोना से होगा और दिसंबर 2019 में ये भारत में लॉन्च हो सकती है.