झारखंड के लिए कोटा से रवाना होंगी विशेष ट्रेनें: सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘दो स्पेशल ट्रेनें आज हमारे छात्रों के साथ झारखंड के लिए राजस्थान के कोटा से प्रस्थान करेगी. इस दौरान सीएम ने कहा, कि मैं केंद्रीय सरकार और सीएम अशोक गहलोत को उनकी सहायता के लिए झारखंड के लोगों की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ. बता दें कि कोटा से रांची के लिए स्पेशल ट्रेन आज रात 10 बजे चलेगी. इसमें कोच वाइज पृथक-पृथक जिले के लोगों को बैठाया जाएगा.
भारत में लॉकडाउन के चलते भिन्न-भिन्न भागों में फंसे मजदूरों, पर्यटकों औेर अन्य लोगों के लिए गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने आज राहत देने वाला निर्णय लिया है. गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि भिन्न-भिन्न राज्यों में फंसे लोगों को अब विशेष ट्रेनों से घर भेजा जायेगा,
RANJANA