यूपी की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया जाए: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान आज आदेश दिए कि यूपी के बॉर्डर्स को संपूर्ण रूप से सील कर दिया जाए. इसी के साथ ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सावधानी बरतने को कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निश्चित किया जाए कि बिना इजाजत कोई प्रदेश में आने नहीं आ पाए और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिये से ग्राम प्रधानों तथा नगरों के पार्षदों से बातचीत स्थापित करते हुए यह निश्चित कराया जाए कि कोई भी गुप्त रूप से प्रदेश में नहीं आ सके.
यूपी सरकार ने आज कहा कि दिल्ली से अभी तक करीब चार लाख प्रवासी मजदूरों एवं वर्कर्स तथा हरियाणा से 12 हजार मजदूरों की प्रदेश में सेफ वापसी हो चुकी है. इसी तरह दूसरे राज्यों से भी बारी-बारी से श्रमिकों की वापसी निश्चित कराई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि योगी सरकार मजदूरों की भलाई के लिए स्थिर है.
RANJANA