सभी प्रवासी मजदूर राज्य में ही रहें: सीएम येडियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पाने प्रवासी श्रमिकों से राज्य में ही रहने और आर्थिक क्रियाएँ शुरू करने में सरकार की सहायता करने का आज आग्रह किया. प्रवासी श्रमिकों को अपने घर जाने के लिए इजाजत देने के एक दिन बाद उन्होंने यह स्टेटमेंट दिया.
इस दौरान सीएम ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘‘ प्रवासी श्रमिकों से मेरा आग्रह है कि वह राज्य में ही रुकें और केन्द्र सरकार से इजाजत मिलने के बाद आर्थिक एक्टिविटीज शुरू करने में हमारी सहायता करें.’ इसी के साथ ही उन्होंने मई दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम शीघ्र ही आर्थिक गतिविधियां शुरू करना चाहते हैं और इस संबंध में हमने व्यावसायिक और इंडस्ट्री अस्सोसिएशन्स के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी की है. उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने नियोक्ताओं से अपने स्टाफों के स्वार्थ की सुरक्षा करने और उनकी सैलरी देने का आग्रह भी किया है.’’
RANJANA