500 से ज्यादा उद्योगों को खोलने की मिली अनुमति: गुरुग्राम
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन के चलते जिला में 513 उधोगों और अन्य वाणिज्यिक यूनिटों को काम करने की इजाजत दी गई है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के जरिये से ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा करते हुए इस बात का भी ध्यान रखा गया कि वर्कप्लेस पर सामाजिक दूरी का अनुसरण हो और लगातार स्वच्छ से जुड़ी एक्टिविटीज भी लागू रहें।
स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिकोण से जहां एक तरफ हर नागरिक पर प्रशासन की तेज नजर है, वहीं लॉकडाउन में मजदूरों को किसी भी तरह से रोजगार की परेशानी न हो इसके लिए सभी औद्योगिक यूनिट अनुमति के बुनियाद पर ही शुरूआत की जा रही हैं।
उपायुक्त अमित खत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार की निर्देशों के तहत , एमएसएमई श्रेणी की औद्योगिक यूनिटो व वाणिज्यिक संस्थानो को आज्ञा दी जा रही है। औद्योगिक यूनिट्स में जरुरी वस्तुओं का उत्पादन करने समेत अन्य उत्पादो का निर्माण शुरू किए गए हैं और उनकी आपूर्ति के लिए ट्रांसर्पोटेशन सहूलियत भी अनुमति अनुसार दी गई है।
RANJANA