पंजाब में दी गई छूट, राज्य के कई जिलों में खुली दुकानें
पंजाब सरकार के लॉकडाउन के चलते सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दे दी है, जिसके बाद राज्य के कई जिलों में दुकानें खोली गई हैं. परंतु फिलहाल पंजाब के कई ऐसे जिले हैं जहां पर दुकानें नहीं खोली गई हैं इस दौरान स्थानीय प्रशासन व्यापार मंडलों और बाजार समितियों के साथ मिलकर रणनीति बना रहा है कि दुकानों को किस तरह से खोलने में ढ़ील दी जाए.
पंजाब के मोहाली में ऑड-इवन फार्मूले के अंतर्गत दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है जिसमें 1 दिन ऑड नंबर की दुकानें तो दूसरे दिन इवन नंबर की दुकानें खुलेंगी. दुकानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए 50% कर्मचारी के साथ काम किया जाएगा और स्थानीय प्रशासन का निर्देश मिलने के बाद मोहाली में दुकानें खुलना शुरू भी हो चुकी हैं. पंजाब की मोहाली बाजार संघ से जुड़े लोगों का कहना हैं कि सरकार के निर्देश के बाद उन्होंने करीब 40 दिन बाद अपनी दुकानें खोली हैं और अभी वो अपनी दुकानों में रखे सामान की देख-भाल कर रहे हैं परंतु वो सरकार से अनुरोध करते हैं कि सुबह 7 से 11 बजे की जगह सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का वक्त दुकानों को खोलने के लिए रखा जाए इसलिए कि लोग अपने घरों के बाहर आकर सरलता से सामान खरीद सकें.
RANJANA