केंद्र सरकार ने की वन नेशन वन राशन कार्ड प्लान के तहत बड़ी घोषणा
केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत बड़ी घोषणा की है. केंद्र की मोदी सरकार ने देश के पांच और राज्यों को इस प्लान से संयुक्त कर दिया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दमन-दिऊ भी अब वन नेशन वन राशन कार्ड प्लान का फायदा उठा सकेंगे. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से कुल 12 राज्यों को आपस में इस योजना से जोड़ा था. अब देश में कुल 17 राज्य हो गए हैं जो इस प्लान से आपस में जुड़ जाएंगे.
इस दौरान केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर इस बात की सूचना दी. केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को आने वाली 1 जून से पूरे देश में जारी करने की घोषणा राखी है. पासवान ने कहा कि 12 राज्यों में पहले से ये प्लान लागू किया जा चुका है. अब इन 5 राज्यों में भी वन नेशन, वन राशन कार्ड प्लान जारी कर दिया गया है.’ आपको बता दे इस प्लानिंग के जारी होने के बाद किसी भी राज्य का आदमी किसी भी राज्य से राशन ले सकता है. यह योजना 1 जून 2020 से लागू होगी. इस योजना में पुराना राशन कार्ड भी वैलिड होगा,
RANJANA