लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 16,960 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य में लागू लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर 85,400 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किए हैं और अब तक 16,960 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कहर की रोकथाम करने के लिए लागू लॉकडाउन के आदेशों को भंग करने वाले 85,582 से अधिक लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत केस दर्ज किए, इसी के साथ ही राज्य में पुलिस पर दंगा के कम से कम 160 से अधिक केस दर्ज किए गए जिनमें अब तक 580 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लॉकडाउन के चलते ग़ैरक़ानूनी परिवहन के 1,235 से ज्यादा केसो को दर्ज किया और 50,000 से अधिक वाहनों को पकड़ा गया हैं. वही, पुलिस ने आइसोलेशन के नियम तोड़ने पर कम से कम 622 लोगों को हिरासत में लिया. गाइडलाइनो का अनुसरण न करने वालों और भिन्न-भिन्न अपराधों के लिए जुर्माने के रूप में 3.02 करोड़ रुपये की धनराशि कलेक्टेड की.
RANJANA