तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए चली पहली ट्रेन
कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तेलंगाना में लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया तक 1200 से अधिक प्रवासियों को ले जाने वाली पहली ट्रेन आज चलाई गई. बता दे यह ट्रेन 24 कोच की है, गाइडलाइन के मुताबिक, क्वारंटीन आदि समेत सभी समुचित कार्यविधि का अनुसरण किया जाएगा. बताया गया कि ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर चली.
सूत्रों के अनुसार, ‘तेलंगाना सरकार के आग्रह पर और रेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार लिंगमपल्ली से हटिया तक आज एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई.’ मजदूरों को भेजे जाने का काम दोनों राज्य सरकारों के बीच सलाह के बाद ही होगा. राज्य अधिकारियों को उनका चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजेंगे. अभी उनके पास कर्मचारी कम है. रेलवे आज चली पहली विशेष ट्रेन की आलोचना करेगा और फिर शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए शुरू करेगा.
RANJANA