पीएम मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र के लोगों को दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इन राज्यों ने देश के उत्थान में बहुत भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने कई क्षेत्रों में स्पेशल दान दिया है.
इस दौरान उन्होंने गुजराती में किए एक ट्वीट में लिखा कि गुजरात ने सफलताओं की नई बुलंदियों को छुआ है. इसी के साथ ही कहा जय जय गरवी गुजरात. पीएम ने महाराष्ट्र के लिए मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं राज्य की उन्नति और सफलता के लिए उपासना करता हूं, जय महाराष्ट्र.’ भारत को देश की उन्नति में महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है.
RANJANA