मजदूरों-छात्रों की प्रदेश वापसी को बनाई कमेटी: शिवराज सरकार
शिवराज सरकार ने लॉकडाउन के समय अन्य राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के विद्यार्थी और मजदूरों की घर वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर दी है जानकारी के अनुसार, अब तक शिवराज सरकार ने 3 हजार छात्रों और 40 हजार मजदूरों की घर वापसी करवाई है. इसी के साथ ही शिवराज सरकार ने 7 आईएएस अफसरों की एक कमेटी बनाई है, जो देश के अन्य प्रदेशो में फंसे अपने राज्य के मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और नौकरीपेशा लोगों को घर वापस मध्य प्रदेश में लाने की तैयारियों में प्रयासरत हो गई है.
मध्यप्रदेश सरकार से मिली खबर के अनुसार कोटा से 3 हजार छात्रों को मध्य प्रदेश में अब तक उनके घरों तक पहुंचाया गया है. इसके अतिरिक्त अब तक 14 हजार श्रमिको को उनके घर वापस लाए जा चुके हैं. लगभग 7000 श्रमिक राजस्थान से अब तक लाए गए हैं और 3000 उत्तर प्रदेश से लाए गए हैं. हरियाणा से 1300 कामगार तो वहीं गुजरात से भी 2500 श्रमिकों को मध्य प्रदेश घर वापसी हो चुकी हैं| मध्य प्रदेश के ही अन्य जिलों से भी फंसे श्रमिकों को पिछले 4 दिनों में उनके घर भेजा गया है.
RANJANA