कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने पर दर्ज हुए 1800 से अधिक केस: राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोरोना योद्धाओं के साथ बुरा बर्ताव के मामले में 290 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके है। इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बीएल सोनी ने जानकारी दी कि कोरोना योद्धाओं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , पुलिस व सफाई आदि डिपार्टमेंट्स से जुड़े कर्मचारी आम आदमी को इस घातक महामारी से बचाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इनके साथ हमले की घटनाओं को कठोरता से डील किया गया है। उन्होंने कहा कि इन केसों में 290 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने में लगभग 1810 केस दर्ज कर 4090 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के मामले में भी कड़ी कार्रवाई करते हुए 180 से अधिक केस दर्ज कर 250 से अधिक लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है। साथ ही घूमते पाये गए वाहनों का दो लाख 24 हजार से ज्यादा एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान कर एक लाख 14 हजार वाहनों को जब्त किया गया और तीन करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है।
RANJANA