सीएम नीतीश ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लेकर किए गए निर्णय का किया स्वागत
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के उस निर्णय की आगवानी की है, जिसके अंतर्गत लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोग कुछ नियमों के साथ अब अपने घर लौट सकेंगे. वास्तव में, लॉकडाउन के चलते देश के भिन्न-भिन्न भागों में फंसे प्रवासी पर्यटक, मजदूर, छात्रों और अन्य लोगों को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है. एमएचए दिशानिर्देश के बाद अब अन्य राज्यों में फंसे कामगार लोगों के बिहार आने का मार्ग स्वच्छ हो गया है.
नीतीश कुमार ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों की आवाजाही को लेकर दी गई राहत के फ़ैसले पर केंद्र सरकार को कृतज्ञता दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला उचित एवं स्वागत लायक है. इस निर्णय से बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुए बिहार आने को तैयार मजदूर, श्रद्धालु, छात्र, पर्यटक और दूसरे लोगों को बिहार आने में सहूलियत होगी.
RANJANA