कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन बढ़ाना उचित: सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश में आने की इजाजत दे दी है। इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इसी के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि इनके होम क्वारंटाइन की पालन सुनिश्चित करें कि कोई भी नागरिक घर से बाहर न आए और 14 दिन तक घर में रहें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सेफ निकलने के लिए लॉकडाउन बढ़ाना उपयुक्त रहेगा। सीएम ने सराज विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व बूथ पालकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बात करते हुए कहा कि लोगों ने एकजुट होकर लॉकडाउन का अनुसरण किया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने जल्द में ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग की थी। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से कुछ इकनोमिक एक्टिविटीज शुरू करने की इजाजत के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन लिया था। तब प्रधानमंत्री ने एक्टिव केस फाइंडिंग मुहीम की तारीफ की और दूसरे राज्यों को भी इसे शुरू करने को कहा था। जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र सराज के भाजपा पदाधिकारियों, बूथ पालकों, कार्यकर्ताओं और लोगों का पीएम कोष में 25 लाख का दान करने के लिए आभार जताया। इस धनराशि से कोरोना वारियर्स को पीपीई किट व अन्य रक्षा उपकरण मुहैया करवाने में सहायता मिलेगी।
RANJANA