शराब पर बढ़ाया आबकारी शुल्क: राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन के चलते शराब महंगी कर दी है. राज्य सरकार को लॉकडाउन के कारण से राजस्व को भारी क्षति हो रही थी. यद्पि, अभी राज्य सरकार को इसका लाभ नहीं मिलेगा चूंकि अभी तो शराब बिक्री पर प्रतिबंध है.
राज्य सरकार को लॉकडाउन खुलने के बाद ही इसका लाभ मिलेगा और लगता है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन खुलने से पहले राजस्व की बढ़त की पूरी तैयारी कर ली है. भारी राजस्व का नुकसान का मुकाबला कर रही सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क में 10 फीसद की बढ़त की है
बुधवार को राज्य के वित्त विभाग ने शुल्क बढ़ाने के लिए एक नोटिफिकेशन में संशोधन करने के निर्देश लागू किए. सूत्रों के अनुसार, 900 रूपये से नीचे की भारत में निर्मित विदेशी शराब पर 25 प्रतिशत की जगह 35 प्रतिशत आबकारी शुल्क और ड्यूटी अब 35 प्रतिशत की जगह 45 प्रतिशत की गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी तरह से बीयर पर आबकारी शुल्क में 10 फीसद की बढ़त की गई है और राज्य में बीयर पर अब 35 फीसद की जगह 45 फीसद आबकारी शुल्क लिया जाएगा.
RANJANA