प्रवासी मजदूर रखें धैर्य, वापसी के लिए बनाई जा रही कार्ययोजना: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पृथक-पृथक राज्यों में फंसे श्रमिकों व मजदूरों से आग्रह किया है कि वे मौजूदा समय में जिस स्थान पर हैं वहीं रहें और धीरता का इंट्रोडक्शन दें, मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कामगार, मजदूर पैदल न चलें. राज्य सरकारों से बातचीत कर सभी फंसे हुए लोगों की वापसी के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. इसी संबंध में सीएम ने आज अपनी टीम 11 के साथ मीटिंग कर रणनीति भी बनाई. इसी के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक गाइडलाइन भी दी,
इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से आग्रह है कि जिस सब्र का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें. पैदल न चलें. जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें. आप सभी की सेफ वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से बातचीत कर कार्ययोजना बनाई जा रही है.” बता दें योगी सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों की विस्तार ब्यौरा मांगा है. सभी का नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई.
RANJANA