ग्लेनमार्क फार्मा को मिली फैविपिराविर टैबलेट के क्लिनिकल ट्रायल की स्वीकृति
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल को कोरोना रोगियों के उपचार के लिए फैविपिराविर एंटीवायरस टैबलेट के क्लिनिकल ट्रायल की स्वीकृति मिली है. ग्लेनमार्क फार्मा ने क्लेम किया कि डीसीजीआई से ऐसी स्वीकृति पाने वाली वह भारत की पहली कंपनी है. बता दे फैविपिराविर एक वायरल-रोधी दवा है. इंफ्लूएंजा वायरस के विरुद्ध इस दवा ने सही प्रतिवचन दिखाया है. क्लिनिकल ट्रायल मिलने की सूचना से आज कारोबार के कारण ग्लेनमार्क के शेयरों में 9 प्रतिशत की रफ्तार आई.
इस दौरान कंपनी ने कहा कि उसने इस दवा के लिए कच्चा माल आंतरिक तौर पर तैयार किया है. इसका यौगिक भी उसने ही डिवेलप किया है. कंपनी ने इसके मानवीय चिकित्सकीय परीक्षण की इजाजत मांगी थी. यह स्वीकृति कोरोना संक्रमण से अंशतः संक्रमित रोगियों पर परीक्षण के लिए मांगी गयी थी.
RANJANA