2.2 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए पर लगा प्रतिबंध: दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष कर रही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर भी स्वयं को सबल करने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी योगी सरकार की ही भाति अपने तकरीबन 2.2 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में होने वाली वृद्धि पर जुलाई, 2021 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। बता दे कि इस निर्णय से दिल्ली सरकार को परोक्ष रूप से वित्तीय सहायता मिलेगी। दिल्ली सरकार खर्चों में कमी का संकेत देकर इससे पहले केंद्र सरकार भी इस प्रकार का निर्णय ले चुकी है।
जानकारी है कि साल की शुरुआत से ही से दिल्ली में कार्यरत 2 लाख से ज्यादा कर्मियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों की महंगाई सहायताविचाराधीन थी। अब दिल्ली फाइनेंस डिपार्टमेंट ने भी केंद्र सरकार ने इस घोषणा का पक्ष करने के साथ इस पर परिपालन करते हुए आदेश जारी किया।
RANJANA