राजस्थान रोडवेज ने पहुंचाया 20 हजार से अधिक मजदूरों को उनके घर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इच्छा के मुताबिक राजस्थान रोडवेज ने कार्य करते हुए पिछले तीन दिनों में लगभग 20 हजार कामगारों और अन्य लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया. इसमें सबसे अधिक लोग मध्यप्रदेश के थे. जो लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश के पृथक-पृथक जिलों में बने शेल्टर होम और क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे.
प्रदेश के जैसलमेर जिले में सबसे अधिक प्रवासी कामगार फंसे हुए थे. यहां से रोडवेज ने लगभग 15 हजार प्रवासी मजदूरों का परिवहन किया. इसके लिए रोडवेज को लगभग 300 से अधिक बसें लगानी पड़ी. इसके अतिरिक्त जोधपुर, नागौर, जयपुर, सीकर और अलवर से भी प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को मध्यप्रदेश के बॉर्डर तक छोड़ा गया.
RANJANA