गूगल ने कोरोना से जुड़ी ऑनलाइन हेराफेरी से बचाव के लिए लॉन्च की वेबसाइट
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने कोरोना वायरस से जुडी ऑनलाइन हेराफेरी से बचने के लिए वेबसाइट की शुरुआत की है। इस वक्त कोरोना संक्रमण के कारण से विश्व के अधिकतर भागों में लॉकडाउन है। जिसके कारण से लोग अपने घरों में कैद हैं और अधिकतर डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से जुड़ी कई ऑनलाइन बेईमानी के केस सामने आए हैं जिसे देखते हुए गूगल ने इस वेबसाइट को लॉन्च किया है। गूगल के इस वेबसाइट की सहायता से लोगों को ऑनलाइन हेराफेरी से बचने के लिए अवगत किया जाएगा।
उपभोक्ता को पिछले दिनों कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी कई फर्जी एनजीओ के नाम से दान के लिए ई-मेल आ रहे हैं। लोग सहायता करने के लिए जैसे ही लेन-देन करते हैं ऑनलाइन हेराफेरी के शिकार हो जाते हैं। गूगल ने इस वेबसाइट को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लॉन्च किया है। शीघ्र ही इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी लॉन्च किया जा सकता है। अधिकतर नकली वेबसाइट में ज्यादा शब्द या लेटर होते हैं, जिसे डेस्कटॉप उपभोक्ता URL पर क्लिक करने से पहले होवर करके चेक कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल यूजर्स URL या लिंक पर लॉन्ग प्रेस करके चेक कर सकते हैं।
RANJANA