150 से ज्यादा मार्केट यार्ड खोलने की मिली स्वीकृति: विजय रूपाणी
गुजरात सरकार ने केंद्रीय टीम ने गुजरात में ड्रोन, सीसीटीवी व स्मार्ट प्रोजेक्ट जैसी नवीनतम टेकनीक से लॉकडाउन के फुर्ती से अमल कराने की विवेचना की है। गुजरात सरकार ने किसानों से फसल खरीदने के लिए 150 से अधिक मार्केट यार्ड खोलने की स्वीकृति दे दी है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दुकानदर और ग्राहकों के लिए मास्क आवश्यक कर दिया, अगर ऐसा नहीं करने पर जुर्माना व लाइसेंस निरस्त हो सकता है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लॉकडाउन के समय पांचवीं बार वीडियो वार्ता के माध्यम से मंत्रिमंडल कीआपात बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने राज्य के 150 से अधिक खेतीबाड़ी मंडी समिति मार्केट को खोलने की अनुमति दी है, जहां एक से पांच मई तक किसानों से दाल,चना व रायडा की खरीद की जाएगी | यहां पर किसान व एजेंटों के लिए सामाजिक दूरी, सैनिटाइजिंग व मास्क पहनने की शर्त रखी है। सरकार अब तक 42,44 लाख क्विंटल गेहूं,11,46 लाख क्विंटल चावल, 1,39 लाख क्विंटल चीनी तथा 1,19 लाख क्विंटल दाल का वितरण कर चुकी है।
RANJANA