कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद, सख्ती बढ़ाई अब तक 1380 संक्रमित
कोरोना वायरस के तीव्र गति से अपने पैर पसारने के बाद पूरे पुणे शहर को 3 मई तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पुणे नगरपालिका के साधिकार प्रतिनिधि शेखर गायकवाड़ के आदेश जारी करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने पहले से कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए है। मांजरी की सब्जी मंडी को तो बंद कर दिया गया है। पुणे के अंदर कोरोना संक्रमण के 80 से अधिक मामले सामने आए है जिसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की गिनती बढ़कर 1,380 से अधिक हो गई और संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 80 हो गई।
पुलिस आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने इस दौरान कहा की कोरोना वायरसके संक्रमण के प्रसार का असर को ख़त्म करने के लिए हमने पुणे शहर में पहले से ही कर्फ्यू लागू क्र दिया है। दिन में कुछ समय के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी, जिससे निवासी दैनिक प्रयोग की वस्तुएं खरीद सकें। परन्तु लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं इसी को देखते हुए अब कठोर कर दिया गया है। ज्यादा आबादी वाली स्थान जैसे भवानी पेठ, शिवाजी नगर, ढोले पाटिल रोड और येरवडा की सभी में झुग्गी झोपड़िओ,में जनसँख्या बहुत ज्यादा हैं। भवानी पेठ में अब तक 245 कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। राज्य में मुंबई के बाद पुणे सबसे ज्यादा संक्रमण महामारी क्षेत्र घोषित कर दिया है।
RANJANA