27 सड़क योजनाओं के लिए गडकरी से मांगे 536 करोड़ रुपये: हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश की भौगोलिक हालातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के लिए केंद्रीय सड़क विनिर्माण निधि के अनुसार 27 योजनाओं के लिए 563 करोड़ रुपये समय सीमा के स्वीकृत करने का अनुरोध किया है. इन योजनाओं में 17 सड़कें और 10 सेतु भी इस योजना के अंतर्गत हैं.
इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस वार्ता के द्वारा से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मांग रखी, एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्रियों के साथ चर्चा की. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि वाहनों की आवागमन को ध्यान में रखते हुए शिमला-मटौर और पठानकोट-मण्डी राष्ट्रीय राजमार्गों के देखभाल और समयानुकूल नवीकरण आवश्यक है और इसे सही समय पर निश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिएपर्याप्त धन मुहैया करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 97 किलोमीटर के सैंज-औट राष्ट्रीय राजमार्ग-305 समेत जलोड़ी सुरंग को विश्व बैंक हरित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के अंतर्गत किया जाना चाहिए.
RANJANA