मध्य प्रदेश सरकार विंध्य हर्बल से एक करोड़ पैकेट त्रिकटु करवा रही तैयार
कोरोना से लड़ाई लंबी चलने के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने जनता की रोग प्रतिरक्षा एबिलिटी बढ़ाकर जीती जा सकेगी । फस्ट स्टेज में एक करोड़ लोगों को आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु के एक करोड़ पैकेट बनाकर निःशुल्क दिए जाएंगे। इस दौरान प्रदेश के आयुष विभाग ने वन विभाग के ब्रांड विंध्य हर्बल को दस हज़ार क्विंटल त्रिकटु तैयार करने का आदेश दिया है। इस औषधि को 50 ग्राम के पैकेट में डिमांड की गई है, जो आयुष विभाग की कोर टीम हर घर में जाकर बांटेगी।
इसके अतिरिक्त अणु तेल, आरोग्य कसायम और संस्मणी वटी भी तैयार की जा रही है। यह पृथक- पृथक दवा रोग प्रति रक्षा क्षमता बढ़ाने के साथ सर्दी, खांसी, सांस की दिक्कत, खराश और पेट की अव्यवस्था को ठीक करती है। सभी औषधियां के औषधि प्रसंस्करण केंद्र बरखेड़ा पठानी में तैयार की जा रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी बनाने समेत रक्षात्मक अन्य साधन करने के साथ इम्युनिटी बढ़ाना भी बहुत आवश्यक है। इसको देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगभग सात दिन पहले कहा था कि सरकार जनता को आयुर्वेदिक औषधि फ्री देगी। सरकार त्रिकटु चूर्ण मुहैया करा रही है, जो इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार बताया जा रहा है। साथ ही लोगों को इस चूर्ण का काढ़ा बनाकर पीना है।
RANJANA