दिल्ली सीमा पर कठोरता बढ़ाई: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने दिल्ली के कोरोना संक्रमण के संक्रमितों के कारण कड़ा रूख अपनाया है। हरियाणा पुलिस ने हरियाणा बार्डर पर कठोरता बढ़ा दी है। दिल्ली के सीमावर्ती जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में एंट्री के लिए लोगों को गहन जाँच से गुजरना पड़ रहा है। वहीं फरीदाबाद के जिला उपायुक्त फरीदाबाद बार्डर 3 मई तक सील करने के निर्देश लागू किया है। कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी को लेकर उन्होंने यह फैसला लिया।
जिला उपायुक्त के निर्देश मुताबिक, 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक ही होगी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ कॉलेज बैंक कर्मियों को पहचान पत्र दिखाकर फरीदाबाद में प्रवेश कर सकता है। 29 अप्रैल दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी, और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में नहीं घुस सकेंगे। दिल्ली से आ रहे कुछ लोगों को बॉर्डर पर रोकने के बाद वापस भी लौटाया गया।
RANJANA