योगी सरकार स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के लिए लाएगी कड़ा कानून
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संचालन में आज यूपी कोरोना जैसी घातक बीमारी से निर्णयात्मक जंग लड़ रहा है। सीएम योगी ने आज अफसरों को आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों के साथ हमला और तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध और कड़ा कानून लाया जाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश महामारी रोग अधिनियम 1897 में संशोधन करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में कोरोना संक्रमण के संबंध में आयोजित कमेटियों के अध्यक्षों के साथ पुनरीक्षण बैठक की और जरुरी गाइडलाइन दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्रकारों से वार्ता में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को आदेश दिये हैं कि भिन्न-भिन्न कोरोना अस्पतालों में 52 हजार और बेड का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग के एल-1 अस्पताल में दस हजार बेड, एल-2 अस्पताल में पांच हजार बेड, एल-3 अस्पताल में दो हजार बेड अर्थात कुल 17 हजार बेड बढ़ाने के लिए कहा है। इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग में एल-1 अस्पताल में बीस हजार बेड, एल-2 अस्पताल में दस हजार बेड, एल-3 अस्पताल में पांच हजार बेड यानी कुल 35 हजार बेड बढ़ाने के लिए कहा है
RANJANA