प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के बैंक डिफॉल्टरों के बयान पर साधा निशाना

भाजपा ने आज राहुल गांधी के ऊपर भारत के 50 सबसे बड़े बैंक डिफॉल्टरों के लोन माफी वाले स्टेटमेंट को लेकर हमला बोला है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के स्टेटमेंट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि राहुल गांधी की इस समीक्षा पर मैं हैरान रह गया कि मोदी सरकार ने 65,000 करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज राहुल गांधी द्वारा किए गए दावे को बरखास्त कर दिया कि केंद्र ने बैंक कर्जदाताओं के 65,000 करोड़ रुपये को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक भी पैसा माफ नहीं किया गया है।

राइटिंग ऑफ, माफी नहीं होती है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को पी चिदंबरम से कोचिंग लेनी चाहिए, जिससे वे राइटिंग ऑफ और वेविंग ऑफ में मतभेद समझ सकें, इसी के साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि राइटिंग ऑफ जमाकर्ताओं को बैंक की सही तस्वीरें दिखाने की एक प्रक्रिया है।यह बैंकों को कार्रवाई करने और वसूली करने से नहीं रोकता है।

 

 

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *