चीन स्रोत पर कोरोना संक्रमण को रोकने में असफल रहा: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन उत्पत्ति पर कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम करने में असफल रहा। जिसके कारण से 184 देश इस दुर्दशा से लड़ रहे हैं। इस दौरान अमेरिकी नेताओं ने अनुरोध किया है कि भारत को निर्माण और खनिजों के लिए चीन पर परायता कम करनी होगी। अमेरिका निरन्तर इस घातक वायरस को लेकर चीन पर इलजाम लगा रहा है।
ट्रंप खुले रूप से कोरोना महामारी प्रसार को लेकर चीन को निरन्तर जिम्मेदार बता रहे हैं और उन्होंने इसके विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका संक्रमण से हुई हानि को लेकर चीन से जर्मनी की तुलना अधिक मुआवजा लेगा। इसी के साथ जर्मनी ने चीन से 12.41 लाख करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं का कहना है कि अगर चीन ने कोरोना वायरस के शुरुआती चरणों में इसकी सूचना शेयर की होती और सावधानी बरती होती और तो इतने सारे लोगों की आचनक मौतें और अर्थव्यवस्था के नुकसान से बचा जा सकता था। इसी क्रम में कई और देश चीन से उन्हें हुई हानि को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
RANJANA