मिड डे मील स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान भी मिलेगा
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये से सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा सचिवों के साथ वार्ता की. इस दौरान उन्होंने 10.99% की बढ़त के साथ मिड डे मील के अंतर्गत खाना पकाने की लागत के वार्षिक केंद्रीय आवंटन को 8100 करोड़ करने का ऐलान किया है.
केंद्रीय मंत्री ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कहा कि हड़ताल के हालात में, बच्चों को भरपूर और पौष्टिक भोजन प्राप्त करने के लिए मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत राशन मुहैया कराया जा रहा है. स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान भी मिड डे मील देने की मंजूरी दी जा रही है, जिस पर 1600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. इसके अतिरिक्त मिड डे मील योजना के अंतर्गत, पहली तिमाही के लिए 2500 करोड़ रुपये का अनुदान लागू किया जा रहा है.
RANJANA