60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की लिए बनाई खास कार्य योजना: राजस्थान सरकार
कोरोना वायरस महामारी को रोकने में लगी राजस्थान सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लेकर खास काम की प्लानिंग की है। इस दौरान सरकार ने कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट से बुजुर्गों को सुदृढ़ जगहों पर पहुंचाने का फैसला लिया है। इसी के साथ ही राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान बीमा योजना के डेटा खोजने शुरू कर दिए हैं।
बता दे इसमें 60 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जानकारी कि पिछले 4 साल में बीमा योजना में 60 वर्ष से ऊपर की आयु के इन लोगों के जरिए लिए गए उपचार की आलोचना की जा रही है। साथ ही मुख्य रूप से श्वसन संबंधी रो, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और हार्ट डिजीज के रोगियों की छंटाई की जा रही है इसलिए कि कोरोना संक्रमण में हाई रिस्क ग्रुप के लोगों पर खास रूप से ध्यान दिया जा सके। वही, जयपुर में कोरोना संक्रमण के हॉट-स्पॉट बने रामगंज में 10,135 से अधिक लोगों की सूची बनाई गई है। सूची में 60 से 69 साल के 6366, 70 से 79 साल के 2866, 80 से 89 साल के 794, 90 से 100 साल के 114 लोग शामिल हैं। इसी तरह टोंक,नागौर, अजमेर, जोधपुर एवं भरतपुर जैसे कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में रह रहे बुजुर्गों को भी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का फैसला लिया गया है। सरकार इन लोगों के लिए पृथक से कर्मचारी भी तैनात करेगी।
RANJANA