अन्य प्रदेशों से आने वाले हिमाचल के लोगों के कम कर्फ्यू पास बनाए: सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उच्च अधिकारयों को कहा है कि अन्य प्रदेशों से आने वाले हिमाचल के लोगों के कम कर्फ्यू पास बनाए जाए जिससे सीमा पर बनी चौकियों में लोगो का जमावड़ा कम हो। और उसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच वाहनों में ही हो जिससे ज्यादा लंबी लाइन न लगें। बतादें सीएम ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जिला उपायुक्तों पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने वाले लोगों की सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हें उनके घरो पर ही क्वारंटाइन के लिए आगे भेजा जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता के दौरान उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है। उन्होंने आर्थिक क्रियाएँ विशेषकर ग्रीन जोन में शुरू करने के लिए कोशिश किए जाने पर विचार करना चाहिए। परन्तु उन्होंने कहा कि जरूरत की सामग्री तथा कृषि यंत्र की सुगम आवागमन को सुनिश्चित बनाने का ध्यान दिया जाना चाहिए। लोगों को फेस मास्क पहनने के लिए भी जागृत करना चाहिए। लोगों द्वारा सामाजिक दूरी और मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।
RANJANA