संक्रमण से कोरोना योद्धा की मृत्यु पर मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि: राजस्थान
राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण से योद्धा की मृत्यु पर मिलने वाली 50 लाख अनुग्रह राशि पर विवरण लागू किया है. राज्य के वित्त विभाग ने संशय के हालात को दूर करते हुए निर्देश लागू किया है कि पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स के अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर ऑटोनॉमस बॉडीज, बोर्ड और कारपोरेशन कार्मिकों के आश्रितों/ परिवारों को भी सरकारी योजना का फायदा मिलेगा.
वास्तव में, वित्त विभाग द्वारा लागू पूर्व के निर्देश में योजना के क्षेत्र में आने वाले कार्मिकों के बारे में स्थिति साफ़ नहीं होने के कारण दुविधा की स्थिति बन गई थी. इसके बाद वित्त विभाग ने निर्देश लागू कर अफवाह को दूर कर दिया है. निर्देश में साफ़ कहा गया है कि राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्यकर्मियों के अतिरिक्त अन्य सभी राज्य कर्मचारियों, संविदा कर्मचारी एवं मानदेय कर्मचारी की कोरोना अभियान के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए संक्रमण के कारण से दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक कार्मिक के आश्रित या परिवारों को 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.
RANJANA