सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च की जीवन अमृत योजना
शिवराज सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए अब आयुर्वेदिक चूर्ण का उपयोग शुरू कर दिया है. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जीवन अमृत योजना की शुरुआत की है. कोरोना वायरस वाले इलाकों में सरकार की तरफ से त्रिकटु चूर्ण वितरित किया जाएगा. प्रदेश के 1 करोड़ परिवारों में 50 ग्राम का ये पैकेट बांटने का टारगेट रखा गया है. अनुरोध किया जा रहा है कि इसे पीने से रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी और इसका कोई खराब असर नहीं है.
बता दे इस चूर्ण से काढ़ा बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये काढ़ा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मददगार साबित होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस त्रिकटु चूर्ण के एक करोड़ पैकेट तैयार कर लोगों तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं. ये चूर्ण सौंठ, पीपली और काली मिर्च मिलाकर बनाया गया है और अब ये घर-घर लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
RANJANA