केंद्र सरकार से मांगी व्यापारिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति: सीएम कैप्टन
केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में छोटी दुकानों को खोलने और बिज़नेस एक्टिविटीज शुरू करने की स्वीकृति मांगी है। सोमवार को मुख्यमंत्रियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात न होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैप्टन ने पत्र लिखा है। पत्र में केंद्र को पंजाब के बकाया जीएसटी के 4386.36 करोड़ रुपये तत्काल लागू करने का भी आग्र्रह किया है।
बता दे प्रधानमंत्री के साथ नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सीधे संवाद करने का मौका दिया गया। इसमें पंजाब का नंबर नहीं आया। जिनका नंबर नहीं आया उन मुख्यमंत्रियों को अपने बात पत्र के जरिये से केंद्र को भेजने को कहा गया। कैप्टन ने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के कारण राज्य का खर्च बहुत बढ़ गया है, इसलिए जीएसटी का बकाया जल्द जारी किया जाए। उन्होंने पत्र में जो मांगें की हैैं उनमें से कई वे पहले लिखे पत्रों में भी कर चुके हैैं।
RANJANA