15 लाख लोगों को रोजगार देने के विकास को दें तेजी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच में भी प्रदेश के लोगों की हर प्रकार से सहायता करने को तैयार हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी कोर टीम के साथ लोक भवन में बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिया कि 15 लाख लोगों के रोजगार सृष्टि की प्रक्रिया को तेजी प्रदान करें।

सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों के सामने लॉकडाउन खत्म होने के बाद सशक्त  हालातों के कारण 15 लाख नए रोजगार अवसरों के सृजन का आदेश दिया है। इस प्रक्रिया में कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित एक कमेटी काम कर रही है। सीएम ने दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के चलते अब तक उत्तर प्रदेश में आए सभी प्रवासी श्रमिकों व युवाओं के लिए गांवों, कस्बों और संबंधित जनपदों में ही 15 लाख रोजगार व नौकरियां मुहैया कराने के लिए बनाई गई समिति की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने श्रमिकों और युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने के संबंध में वार्ता की। मुख्यमंत्री ने मीटिंग में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आगरा, लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में ताजा  हालात के संबंध में जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा से 11 हजार प्रवासी श्रमिकों और कोटा से 11 हजार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्याॢथयों को यूपी वापस लाया गया है। यहां पर वापस लौटे लोगों की स्वास्थ्य की जांच कराकर सभी को क्वारंटीन किया गया है।

 

 

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *