आरोग्य सेतु ऐप को 7.5 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड
भारत में ही नहीं किन्तु पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और हर जगह इसे लेकर कई सख्त फैसले लिए जा रहे हैं। इसी के साथ ही भारत में इस खतरनाक वायरस के बढ़ते असर की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। वहीं आरोग्य सेतु ऐप भी एक मुख्य योगदान दे रहा है। नीति आयोग द्वारा इस ऐप को 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐप को लेकर अपने संबोधन में कई बार चर्चा कर चुके हैं। इसी के साथ ही लोगों से इसे डाउनलोड करने का भी आग्रह करते रहे हैं। पीएम मोदी का आग्रह और कोरोना वायरस के लिए लोगों की बढ़ती जागरूकता का ही परिणाम है कि इस ऐप को अभी तक 7.5 करोड़ लोगा डाउनलोड कर चुके हैं।
मिनस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रिक्स एंड आईटी द्वारा लागू की गई एक प्रेस रिलीज में इस बात की सूचना दी गई है कि आरोग्य” सेतु ऐप को देश में अभी तक 7.5 करोड़ लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि ये कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग में ये ऐप एक बड़ा साधन बनकर सामने आएगा और इससे लोगों को बहुत सहायता भी मिलेगी।
RANJANA