निजी स्कूल इस साल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस: यूपी सरकार
योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण पैदा विशेष हालत को देखते हुए छात्रों और संरक्षको को बड़ी राहत प्रदान की है। उत्तर प्रदेश में सभी प्रकार के बोर्डों और प्राइवेट स्कूल इस साल फीस मे वृद्धि नहीं कर सकेंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते शैक्षिक सत्र 2020-21 में फीस वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी दी कि जिन स्कूलों ने बढ़ी हुई फीस ली है वह उसे अगले माह की फीस में अतरिक्त शुल्क का समायोजन करेंगे। अगर ऐसा न करने पर स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उप्र स्वावित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय अधिनियम-2018 के अंतर्गत संस्थापित जिला शुल्क नियामक समिति के पास अभियोग दर्ज करवाई जा सकेगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कल सोमवार को अपने कार्यालय में फीस के कारण पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक की। कोरोना आपदा के चलते लॉकडाउन के कारण अभिभावकों के रोजगार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है इस लिए
यह निर्णय पर विचार करना पड़ा|
RANJANA