कम कोरोना केस वाले जिलों में शुरू होंगे उद्योग: उत्तर प्रदेश
कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में बंद हुए उद्योगों को पुनः खोलने के अभियान मै कई बाधाओं के चलते योजना नहीं बन पा रही है। अब यह निर्णय हुआ है कि पहले उन 28 जिलों में ध्यान दिया जाए, जहां पर 10 से कम पॉजिटिव केस हैं। इसके अतिरिक्त 17 जिलो में अभी तक कोई भी कोरोना का केस नहीं आया है। इस तरह करीब 45 जिलों में छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइओ को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं।
इस दौरान प्रशाशन की उच्चस्तरीय बैठक में कहा गया कि 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव वाले जिलों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। ऐसे में वहां औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने में बहुत कठिनाइयां आएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सर्वाधिक उद्योग वाले सभी जिले कोरोना वायरस से संक्रमित हैं परंतु इसके मुकाबले में बुंदेलखंड अत्यंत अच्छी स्थिति में हैं। मध्य यूपी का हाल भी कोरोना से बेहाल है। अपेक्षाकृत पूर्वांचल की स्थिति भी बहुत अच्छी है।
RANJANA